जिला स्तरीय क्विज स्पर्धा में डॉली साहू और डॉली सोनकर प्रथम रही
बालोद| मंगलवार को शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद में क्विज प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालोद जिले की पांचों ब्लॉक से दो-दो प्रतिभागी तथा 10 टीम सम्मिलित हुए। जिसमें डॉली साहू व डॉली सोनकर कक्षा ग्यारहवीं स्वामी आत्मानंद कृष्णा हिंदी मध्यम विद्यालय बालोद प्रथम स्थान पर रहे। कार्यक्रम के नोडल राजेंद्र वर्मा, सूर्यकांत सिन्हा तथा निर्णायक रूपेश कश्यप, अनुपा पांडेय, रेशमी वर्मा, लक्ष्मी कोशिमा थे। प्राचार्य बीआर साहू ने सभी प्रतिभागी व विजेता छात्राओं का उत्साह बढ़ाया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद शंकर नगर रायपुर के तत्वावधान में विज्ञान अनुसंधान यात्रा 2024-25 के लिए बी प्रतियोगिता के अंतर्गत यह आयोजन किया गया।