कवर्धा में 10.78 करोड़ से बनेगा जिले का पहला गौरव पथ
भास्कर न्यूज | कवर्धा कवर्धा शहर में 10.78 करोड़ रुपए की लागत से गौरव का निर्माण किया जाएगा। कबीरधाम जिले में बनने वाले इस पहले गौरव पथ की लंबाई करीब 1.8 किलोमीटर होगी। राजनांदगांव बायपास से पिलारी नहर होते हुए यह नवीन बाजार तक जुड़ेगी। इससे रामनगर वार्ड-1 स्थित शिवाजी कॉलोनी, रामनगर, शांतिदीप कॉलोनी और नवीन बाजार के रहवासियों को लाभ होगा। गौरव पथ निर्माण को लेकर राज्य सरकार से 10.78 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू की जाएगी। सड़क की चौड़ाई और डिजाइन इस तरह से बनाई जाएगी कि चारपहिया वाहन सहजता से चल सके और हादसों की आशंका न रहे। गौरव पथ के निर्माण के दौरान आधुनिक सड़क निर्माण तकनीकों और सुरक्षा उपायों को अपनाया जाएगा। यह गौरव पथ सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के लिए भी सुविधाजनक होगी। यात्री बस, ऑटो, रिक्शा और अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुचारू रूप से चल सकेंगे। नगरवासियों को आवागमन में हो रही परेशानी को ध्यान में रखते हुए गौरव पथ निर्माण के लिए स्वीकृति मिली है। प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज तक पहुंचना होगा आसान इस गौरव पथ के बन जाने से शहर में आवागमन के नए रास्ते खुल जाएंगे। शहर के भीतर से राजनांदगांव बायपास रोड पहुंचना आसान होगा। वहां से जुनवानी रोड स्थित नए बस स्टैंड आना-जाना हो सकेगा। बायपास पर घोठिया फार्म के पास ही मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल बनना है। वहां आने- जाने में सहूलियत होगी।