जिला स्तरीय अंतर टूर्नामेंट आज से मिनी स्टेडियम में
महासमुंद| छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के निर्देश अनुसार महासमुंद जिला क्रिकेट संघ की ओर से अंडर 14 जिला स्तरीय अंतर विद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 9 जनवरी से 12 जनवरी तक मिनी स्टेडियम, महासमुंद में किया जाएगा। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालय से आठ टीमें भाग ले रही है। इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों में नई प्रतिभाओं को खोजने के उद्देश्य से की जा रही है। जिसमें शासकीय, अशासकीय विद्यालय के टीम निशुल्क भाग ले रही है। इस प्रतियोगिता में प्रतिदिन दो मुकाबले खेले जाएंगे जिसमे पहला मुकाबला सुबह 8 बजे से होगा। वही दूसरा मैच दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा। इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। सोमवार को खेल विभाग के अधिकारियों ने मिनी स्टेडियम के खेल मैदान का निरीक्षण किया।