सहकारी समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र बांटे
कवर्धा| सहकारिता विभाग ने समृद्धि योजना के तहत नवीन बहुउद्देशीय डेयरी व मत्स्य समितियों के उद्घाटन का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया। कार्यक्रम में विभिन्न नवीन पंजीकृत दुग्ध व मत्स्य सहकारी समितियों को पंजीयन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इनमें श्री कृष्णा दुग्ध समिति सेनाहाभाटा, कान्हा दुग्ध सहकारी समिति चारभाठा खुर्द, मां महामाया दुग्ध सहकारी समिति मानिकचौरी, गोपाल दुग्ध सहकारी समिति रुसे और बिलासा देवी मछुआ सहकारी समिति कोलगांव शामिल हैं। इस अवसर पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, राजनांदगांव की कुंडा शाखा द्वारा श्री कृष्णा दुग्ध सहकारी समिति सेन्हाभाटा को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) वितरित किया गया।