15 जनवरी से पहले मंत्री मंडल विस्तार की चर्चा:कैबिनेट में मंत्री दर्जा सलीम राज को, अब नए मंत्रियों के शपथ की सुगबुगाहट

भाजपा के कई सीनियर विधायक मंत्री बनाए जाने का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच एक नेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। छत्तीसगढ़ सरकार ने भाजपा के एक नेता को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है । इस आदेश की जारी होने के साथ ही प्रदेश में एक बार फिर से सहायक मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चाएं भी शुरू हो गईं। सामान्य प्रशासन विभाग ने भाजपा नेता और वक्फ बोर्ड के प्रमुख डॉ सलीम राज को ये दर्जा दिया है। मंत्रालय से इसे लेकर आदेश जारी हो गया। बोर्ड के काम-काज को लेकर सलीज राज पूरे प्रदेश में घूम रहे हैं। मस्जिदों में तकरीराें को लेकर दिए गए आदेश की वजह से जगह-जगह उनका विरोध भी हुआ था। क्या चल रहा पार्टी के भीतर
अब दूसरी चर्चा को भी जानिए, पार्टी सूत्रों की मानें तो 15 जनवरी के पहले साय मंत्रिमंडल के विस्तार जबरदस्त चर्चा है। कहा जा रहा है कि नए मंत्री शपथ ले सकते हैं। खबर है कि सरकार में असल असमंजस विभागों के बंटवारे को लेकर हैं । वित्त विभाग, आबकारी विभाग, स्कूल शिक्षा ऐसे विभाग हैं जो नए मंत्रियों को दिए जाएं या पुराने मंत्रियों का जिम्मा बरकरार रहे इसे लेकर विचार मंथन चल रहा है। 9 जनवरी यानी गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी बैठक होनी है । इस बैठक में भी मंत्रिमंडल को लेकर बातचीत बड़े नेताओं में हो सकती है। सामंजस्य बना तो शपथ ग्रहण भी हो सकता है । हालांकि शपथ ग्रहण को लेकर बहुत कुछ कहने से भाजपा के नेता फिलहाल बच रहे हैं। टल भी सकती है शपथ
पार्टी का बड़ा खेमा ये भी मान रहा है कि नए मंत्री बनाने की कोई हड़बड़ी नहीं है। प्रदेश में निकाय चुनाव सिर पर हैं। चुनावी जिम्मेदारियों को पूरा करने के बाद ही संगठन इसपर विचार बनाएगा कि मंत्री मंडल में कौन जाएगा। 10 से 12 जनवरी के आस-पास भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया पूरी संगठन को करनी है। किरणदेव अगर बदले गए तो फिर उन्हें मंत्री मंडल में जगह मिलने की चर्चा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष तय होने के बाद ही मंत्रियों को लेकर नई बात-चीत संगठन में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed