रायपुर पहुंचें डायरेक्टर प्रकाश झा ने की सीएम से मुलाकात:मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग के विकास को लेकर की चर्चा
देश के प्रसिद्ध फिल्म निर्माता, डायरेक्टर प्रकाश झा छत्तीसगढ़ पहुंचे हुए है। शनिवार को झा ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सीएम निवास कार्यालय पहुच कर मुलाकात की है। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने डायरेक्टर प्रकाश झा के छत्तीसगढ़ आगमन पर उन्हें शाल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत और अभिनंदन किया। इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में हिंदी फिल्मों के निर्माण और फिल्म उद्योग के विकास की संभावनाओं के सम्बन्ध में चर्चा की। प्रकाश झा ने कहा कि छत्तीसगढ़ पसंदीदा फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा सकता है। सीएम ने की डायरेक्टर की तारीफ मुलाकात के दौरान सीएम साय ने कहा कि प्रकाश झा उन दिग्गज फिल्मकारों में से एक हैं, जो अपनी फिल्मों के जरिए सामाजिक मुद्दों को पर्दे पर बखूबी उतारते हैं। इस दौरान दोनों की बीच लंबी चर्चा हुई साथ ही वही छत्तीसगढ़ में फिल्म इंडस्ट्रीज के डेवलपेमेंट को लेकर चर्चा की गई ।