भिलाई के रिसाली में फैला डायरिया, महिला की मौत:4 का इलाज जारी, निगम के अधिकारी बोले- आकस्मिक बीमारी

भिलाई के रिसाली नगर निगम क्षेत्र में डायरिया से एक महिला की मौत हो गई है। यहां एक वार्ड में डायरिया से कई लोग बीमार हो गए हैं। चार लोगों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। इसके बाद भी रिसाली निगम के जिम्मेदार अधिकारी इसे आकास्मिक बीमारी बता कर पल्ला झाड़ रहे हैं। उनका कहना है कि यदि पानी से डायरिया फैलता पूरे निगम क्षेत्र में फैलता। रिसाली नगर निगम के वार्ड 39 पुरैना बस्ती में डायरिया अपना पैर पसार रहा है। यहां कई घरों में डायरिया के मरीज मिले हैं। वार्ड 39 की रहने वाली लक्ष्मी चंद्राकर नाम की महिला की डायरिया से मौत हो गई है। लक्ष्मी को उल्टी दस्त की शिकायत के चलते रविवार देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया। डायरिया के 4 पीड़ितों का इलाज अभी भी चल रहा है। पिछले 2 दिनों में यहां कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। इसमें कुछ तो घर में ही ठीक हो गए, लेकिन 4 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुरैना बस्ती में रहने वाले एक 55 वर्षीय व्यक्ति को भी डायरिया की शिकायत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उसे दो दिनों के इलाज के बाद कुछ राहत मिली है। मितानिन ने कहा बुलाने पर भी नहीं पहुंची 108 वार्ड में तैनात मितानिन ने कहा कि उसे देर रात डायरिया पीड़ित महिला के बारे में जानकारी मिली थी। वे उनके घर पहुंची और 108 को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस वहां मरीज लेने नहीं पहुंची। इसके बाद महिला ने घर के लोगों से कहकर एक निजी गाड़ी बुक की और महिला को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। वहां से गंभीर हालत के चलते महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया। निगम के अधिकारी बरत रहे लापरवाही एक तरफ जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर मितानिन के साथ बीमारी का सर्वे कर रही है, वहीं रिसाली नगर निगम के अधिकारी लगातार लापरवाही बरत रहे हैं। पाटन बीएमओ डॉ. बी कठौती ने कहा कि वो घरों का सर्वे करके उन्हें दवा दे रहे हैं। दो लोगों का इलाज सीएचसी में चल रहा है। वहीं निगम के अधिकारी गोपाल सिन्हा इसे आकस्मिक बीमारी बता रहे हैं। उनका कहना है कि यदि निगम के पानी से डायरिया फैला होता एक वार्ड में नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र में होता। नलों में आ रहा गंदा पानी जब वार्ड के लोगों और महिलाओं से बात की गई तो कुछ ने बताया कि उनके घर में जो पानी आता है उस पानी में तालाब के पानी की तरह बदबू आती है। कई का कहना है कि उन्होंने बाहर लगे नल से पानी भरना शुरू किया तो उसमें कीड़े मिले। निगम के अधिकारियों का कहना है कि पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed