ढेबर की पत्नी बोलीं- महापौर टिकट पर कार्यकर्ताओं का हक:अर्जुमन ढेबर ने कहा- केवल मेयर की पत्नी होने की वजह से मुझे टिकट देना ठीक नहीं

छत्तीसगढ़ में निकायों के लिए आरक्षण तय हो गए हैं। रायपुर नगर निगम की मेयर सीट सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित हो गई है। ऐसे में मौजूदा महापौर एजाज ढेबर की पत्नी अर्जुमन ढेबर की टिकट को लेकर दावेदारी के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में अर्जुमन ढेबर ने कहा कि टिकट पर पहला हक कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं का है, जो जमीनी स्तर पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि केवल मेयर की पत्नि होने की वजह से टिकट मिले ये सही नहीं है। दैनिक भास्कर की अर्जुमन ढेबर से हुई बातचीत…. सवाल – रायपुर नगर निगम की सीट महिला आरक्षित हुई है। क्या आप भी टिकट के लिए दावेदारी कर रही हैं? जवाब – देखिए स्वाभाविक सी बात है कि मेरे पति एजाज ढेबर ने 5 सालों तक रायपुर शहर में जो मेहनत की है। उसी वजह से से मेरा नाम चर्चा में है। जो की अच्छी बात है क्योंकि कांग्रेस पार्टी और रायपुर की जनता के लिए उन्होंने बहुत काम किया है, लेकिन मैं जिस नजरिए से देखती हूं कि केवल उनकी पत्नी होने के नाते ही मेरा नाम आए,तो ये सही नहीं है। कांग्रेस पार्टी में जो महिलाएं हैं, वो इतने सालों से मेहनत कर रही है। उन्होंने पार्टी को कई साल दिए हैं। पहले मौका उनको दिया जाना चाहिए। सवाल – मतलब आप चुनाव लड़ना नहीं चाहती? जवाब – पार्टी अगर मेरे पति के कामों की वजह से मुझे टिकट देती है तो यह अलग बात होगी। लेकिन मेरे खुद का मानना है कि जो महिला कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रही हैं, उन्हें ही मौका मिलना चाहिए। स्वाभाविक सी बात है कि उन महिला कार्यकर्ताओं में भी टिकट मिलने की आस होगी। ऐसे में केवल मेयर की पत्नी होने की वजह से ही टिकट मिलना ठीक नहीं है। मैंने कई महिलाओं को देखा है कि वह काम कर रही हैं और मेहनत कर रही हैं, उनको मौका मिलना चाहिए। सवाल – रायपुर नगर निगम महिला आरक्षित हुआ है। इसलिए कई नेता अपनी पत्नी को चुनाव लड़ना चाहते हैं। ऐसे में आप उनके लिए क्या कहेंगी? जवाब – देखिए सभी नेता बहुत मेहनत करते हैं और उन्हें ऐसा लगता है कि अगर हम नहीं तो हमारी पत्नी ही सही, वे भी अपने हिसाब से सही सोचते हैं, लेकिन एक महिला होने के नाते मैं ऐसा सोचती हूं कि पार्टी के लिए घर से बाहर निकलने वाली महिलाओं का बलिदान ज्यादा होता है। सवाल – अब तक आप पॉलिटिकली कितनी एक्टिव रही हैं? जवाब – मैंने अपने पति एजाज ढेबर के लिए चुनाव प्रचार किया था। आने-जाने वाले लोगों की सेवा की। मैं अपनी जगह अपने कामों में रही और उन्होंने अपना काम किया। लेकिन सिर्फ उनके काम करने की वजह से मुझे टिकट देने से बेहतर है कि जो महिलाएं कांग्रेस के लिए काम कर रही है, उनको टिकट देना ज्यादा बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed