पौषी अमावस्या पर बड़ी संख्या में अमरकंटक पहुंचे श्रद्धालु:महिलाओं ने पीपल की प्रदक्षिणा कर परिवार की मांगी खुशहाली
गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले सहित प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थलों पर सोमवार को पौषी अमावस्या के मौके पर महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर परिवार के सदस्यों की लंबी उम्र और खुशहाली मांगी। इस मौके पर अमरकंटक में भार भीड़ उमड़ी। सौभाग्यवती और सुहागिन महिलाओं ने नर्मदा उद्गम स्थल परिसर के सामने भगवान विष्णु के प्रतीक वासुदेव पीपल वृक्ष का प्रदक्षिणा कर पूजा अर्चना की। इस मौके पर पंडित राजेश पाठक ने बताया कि सोमवती अमावस्या के अवसर पर पीपल वृक्ष का प्रशिक्षण करने से मन वांछित मनोकामना पूरी होती है। पति, संतान, परिवार और समाज के सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। अमरकंटक पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामघाट पुष्कर तट और अरंडी संगम नर्मदा तट में डुबकी भी लगाई।