2025 के पहले दिन मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता:सरगुजा में रात में सेलिब्रेशन, सुबह मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु,मैनपाट में सैलानियों की लगी भीड़

नए साल 2025 के पहले दिन मां महामाया मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। लोगों ने नए साल की शुरुआत मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की। दोपहर तक मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। सरगुजा के मैनपाट सहित पर्यटन स्थलों में हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने पहुंचे हैं। इससे पहले देर रात तक होटलों में सेलिब्रेशन पार्टियां चलती रहीं। लोगों ने जमकर आतिशबाजी भी की। सुबह मां महामाया मंदिर सहित अन्य मंदिरों में श्रद्धालु पहुंचे और पूजा अर्चना की। कड़ाके की ठंड के बावजूद मां महामाया मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की लाइन लगी रही। दोपहर तक श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे। मैनपाट में सैलानियों का तांता छत्तीसगढ़ के शिमला के नाम से विख्यात मैनपाट में 31 दिसंबर के बाद नववर्ष के पहले दिन बुधवार को भी बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे। मैनपाट में सभी होटल-रिसार्ट पहले से बुक हैं। छत्तीसगढ़ के साथ ही झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश और ओडिशा से सैलानी मैनपाट पहुंच रहे हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से लेकर जनवरी के पहले सप्ताह तक मैनपाट सैलानियों से गुलजार रहता है। पिकनिक स्पॉटों में भी उमड़े लोग नववर्ष के स्वागत के लिए अन्य पिकनिक स्पॉटों में भी लोगों की भीड़ लगी हुई है। सूरजपुर के सारासोर, बलरामपुर के तातापानी, पलटन घाट सहित अन्य पिकनिक स्पॉटों में नववर्ष के पहले दिन लोगों की भारी भीड़ पहुंची है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम नववर्ष पर बीती रात को शहर में सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। नववर्ष के पहले दिन मंदिरों के साथ ही पिकनिक स्पॉटों में भी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान नशे में वाहन चलाने वालों के साथ ही हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed