नारायणपुर: गढ़बेंगाल चौक पर प्रदर्शन किया गया
नारायणपुर| नारायणपुर में बंद का खासा असर देखने को मिला, जहां दुकानें बंद रहीं। साप्ताहिक हाट-बाजारों पर भी बंद कर असर दिखा। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। नारायणपुर के गढ़बेंगाल चौक पर समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन किया, जहां पूरी तरह से आवाजाही ठप रही। पिछड़ा वर्ग समाज के आंदोलन के चलते सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने जवानों की तैनाती भी रही। मांग नहीं होने पर समाज ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।