रेप केस दबाने रायपुर के कारोबारी से 1 करोड़ मांगे:दूसरी किस्त लेते पकड़े गए आरोपी, 10 लाख जब्त; सरगुजा में युवती ने कराई थी FIR

सरगुजा जिले में रेप केस खत्म करने के लिए रायपुर के एक कारोबारी से 1 करोड़ रुपए मांगे गए। इसके बाद इसका सौदा 61 लाख रुपए में तय हुआ। ये मांग पीड़ित युवती और उसके साथियों ने ही की। दूसरी किस्त लेते आरोपियों को पकड़ा गया है। आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए नकद जब्त किए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, एक महीने पहले सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर थाने में युवती ने रायपुर के व्यवसायी विनोद केडिया के खिलाफ रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मैनपाट के रिसॉर्ट में रेप युवती ने बताया था कि विनोद केडिया से उसकी पहले पहचान हुई थी। आरोपी उसे मैनपाट के रिसॉर्ट में ले गया था इस दौरान उसके साथ रेप किया। युवती की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी थी। इसी दौरान युवती और उसके साथियों ने कारोबारी से पैसे ऐंठने का प्लान बनाया। मामला खत्म कराने मांगे 1 करोड़, 61 लाख में सौदा 25 दिसंबर को रायपुर के सुभाष अग्रवाल कोतवाली अंबिकापुर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, कारोबारी विनोद केडिया मेरे जीजा हैं। उनके खिलाफ दर्ज रेप के मामले में समझौता कराने के लिए मुझसे कुछ लोगों ने संपर्क किया। पक्ष में बयान दिलाने के लिए संतोष विश्वकर्मा नाम के युवक ने संपर्क किया है। संतोष विश्वकर्मा ने 22 दिसंबर को रायपुर आकर केस खत्म कराने के लिए 1 करोड़ रुपए मांगे। बातचीत में सौदा 61 लाख रुपए में तय हुआ। इसमें से 21 लाख रुपए टोकन मनी की मांग युवक ने रखी। दूसरी किस्त लेते पकड़े गए संतोष विश्वकर्मा ने सुभाष चंद्र अग्रवाल को विश्वास दिलाया कि वह रेप की शिकायत करने वाली युवती से लगातार संपर्क में है। सौदा उसकी जानकारी में हो रहा है। पैसे मिलते ही उसके जीजा के पक्ष में महिला बयान देगी और उन्हें केस से बाहर निकाल लिया जाएगा। सुभाष चंद्र अग्रवाल 24 दिसंबर को अंबिकापुर पहुंचा और उसने अंबिकापुर के कोर्ट के पीछे संतोष विश्वकर्मा को 5 लाख रुपए दिए। इस दौरान कार में महिला और उसके साथी भी थे। दूसरी किस्त देने के लिए उसे 25 दिसंबर को बुलाया गया था। पुलिस ने पैसे लेते पकड़ा जानकारी मिलने के बाद, कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई। आरोपियों के बताए मुताबिक, सुभाष चंद्र अग्रवाल अनन्या होटल के पास पैसे देने पहुंचा। जैसे ही संतोष विश्वकर्मा को सुभाष चंद्र अग्रवाल ने पैसे दिए, पुलिस ने संतोष सहित कार सवार युवती और साथियों को गिरफ्तार कर लिया। नकदी जब्त, सभी आरोपी गिरफ्तार एएसपी अमोलक सिंह ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 10 लाख रुपए नकद जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रेप की शिकायत करने वाली युवती भी शामिल है। इसके अलावा संतोष विश्वकर्मा (34 साल) निवासी कुमदा कॉलोनी विश्रामपुर, कमलेश देवांगन (39 साल) निवासी मनेन्द्रगढ़ और घनश्याम विश्वकर्मा (34 साल) निवासी माहोरपारा मनेन्द्रगढ़ शामिल हैं। जिनके पास से कार और स्कूटी भी जब्त की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed