विधानसभा अध्यक्ष से बीएड कॉलेज खोलने की मांग
चिरमिरी | छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से रायपुर निवास कार्यालय में मुलाकात कर चिरमिरी में उच्च शिक्षा की पढ़ाई के लिए शासकीय बीएड कॉलेज खोलने की मांग युवक कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अशरफ अली ने की है। विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि छत्तीसगढ़ में लगभग सभी जिले में शासकीय बीएड कॉलेज संचालित है। नवगठित एमसीबी जिला को पॉलिटेक्निक और हॉर्टिकल्चर कॉलेज मिला है। चिरमिरी से छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने के लिए बड़े शहर रायपुर, बिलासपुर और अंबिकापुर जाते हैं। चिरमिरी में बीएड कॉलेज खुल जाने से छात्र-छात्राएं बीएड की पढ़ाई आसानी से कर सकेंगे।