कोरबा में वन अधिकारी को हटाने की मांग:कूप कटिंग पर रोक लगाने ग्रामीणों का प्रदर्शन, ऑफिस के सामने धरने पर बैठे
कोरबा जिले के कोलगा कैलाश गुफा मार्ग स्थित जंगल में किए जा रहे कूप कटिंग काम को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। काम बंद कराने के बाद ग्रामीणों ने वन परिक्षेत्र अधिकारी का घेराव कर दिया। कोरबा वनमंडल के वन परिक्षेत्र पसरखेत में 21 नवंबर को सलेक्शन कम इम्प्रुवमेंट (एसीआई) के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम में सीसीएफ प्रभात मिश्रा और डीएफओ अरविंद पीएम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। कूप कटिंग पर रोक लगाने की मांग उनकी मौजूदगी में मौके पर पहुंचे कोलगा के ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर विरोध जता दिया था। इस दौरान ग्रामीणों ने जंगल को कोलगा समिति का बताते हुए कूप कटिंग पर रोक लगाने की मांग की थी। ग्रामीणों के विरोध के बाद बातचीत का दौर चलता रहा। पेड़ों की कर रहे थे कटाई इसके बाद भी बात नहीं बनी। वन विभाग ने सप्ताह भर पहले कैलाश गुफा मार्ग स्थित जंगल में कूप कटिंग का काम शुरू करा दिया था। इसके लिए पसरखेत के मजदूर लगाए गए थे, जो कुल्हाड़ी सहित अन्य औजार की मदद से पेड़ की कटाई कर रहे थे। जिसकी भनक कोलगा के ग्रामीणों को लग गई। ग्रामीण पेड़ कटाई के विरोध में लामबंद हो गए। महिला समिति के सदस्य भारी संख्या में एकत्रित हुई। वे लाठी डंडे से लैस होकर मौके पर जा पहुंचे। महिलाओं ने पेड़ कटाई का विरोध शुरू कर काम बंद करा दिया था। शुक्रवार को फिर ग्रामीणों ने पसरखेत रेंज आफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया। कूप कटिंग का विरोध करते हुए वे अधिकारियों को हटाने की मांग करते रहे।