जनदर्शन: पसौद में कब्जा व खपरी में बिजली तार हटाने की मांग रखी
बालोद| संयुक्त जिला कार्यालय के जनदर्शन कक्ष में पहुंचे लोगों से कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने मुुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। ग्राम खुंटेरी निवासी प्रीति देवी ने दिव्यांग पेंशन योजना, ग्राम रेंगाकठेरा निवासी संगीता कुंभकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम बैहाकुआ निवासी शत्रुघ्न सिंह ने तेंदूपत्ता का बीमा राशि दिलाने और बालोद ब्लॉक के ग्राम खपरी निवासी प्यारीलाल ने अपने घर के ऊपर गुजरने वाले बिजली तार को हटाने आवेदन प्रस्तुत किया। ग्राम खपरी निवासी तारम कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत अपने घर में शौचालय निर्माण करने, डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम भालूकोन्हा निवासी गौरी बाई ने प्रधानमंत्री आवास, ग्राम सुवरबोड़ निवासी दिव्यांग युवक अजु कुमार तारम ने व्यवसाय के लिए लोन दिलाने, पसौद के रामकुमार सिंह ने अपने गांव में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की।