रायपुर में खेत में खंबा गाड़ने पर जानलेवा हमला:सब्बल से सिर फोड़ दिया, बाप-बेटे हुए बुरी तरह जख्मी, लहूलुहान हालात में भर्ती
रायपुर में खेत में खंबा गाड़ने के विवाद पर जानलेवा हमला हो गया है। आरोपी बाप-बेटे ने मिलकर अपने ही सगे भाई और उसके बेटे पर सब्बल से हमला कर दिया। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें लहूलुहान हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह पूरा मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है। धरसींवा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, देव कुमार घृतलहरे नामदास घृतलहरे खेत में गए हुए थे। वहां उन्होंने देखा कि उनके रिश्तेदार दर्शन घृतलहरे और उनका लड़का चंद्रकांत घृतलहरे इनके हिस्से के खेत के मेड़ पर खंबा गाड़ रहे थे। देव कुमार और उसके पिता ने जब उन्हें रोका तो वे भड़क गए। फिर गाली गलौज करने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया। सब्बल से सिर पर किया वार आरोपी चंद्रकांत ने अपने हाथ में रखे सब्बल से वार कर दिया। चंद्रकांत के पिता दशरथ ने भी डंडे से मारपीट शुरू कर दी। लोहे का सब्बल सिर पर लगने से सिर फूट गया। जिससे दोनों बाप बेटे लहूलूहान हो गए। इस मारपीट में पर चेहरा और शरीर के में कई जगह चोटे आई हैं। जिसके बाद इन्हें लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।