रायपुर में मेकाहारा से भागे मरीज की मिली लाश:कमर में चोट के निशान, हत्या की आशंका, PM रिपोर्ट का इंतजार, CCTV खंगाल रही पुलिस
रायपुर में एक युवक की लाश मिली है। युवक के कमर में चोट के निशान है। जिससे युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद ही मौत के असल वजह सामने आ पाएगी। यह पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मौदहापारा थाना क्षेत्र के कचहरी के पास SBI ATM के पास एक युवक की लाश मिली है। रात रात करीब 3 बजे वहां से गुजर रहे किसी राहगीर ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने 112 की मदद से युवक को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल पुलिस युवक की पहचान नहीं कर पाई है। कमर में चोट के निशान युवक के कमर के पास गंभीर चोट के निशान है। इसके अलावा लाश के आसपास खून भी पड़ा मिला है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या हुईं हो। हालांकि युवक नशेड़ी किस्म का है। मौदहापारा थाना प्रभारी यमन देवांगन के मुताबिक, पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उसे पहले भी दो बार मेकाहारा में भर्ती करवाया था। उसे शायद मिर्गी जैसी कोई समस्या थी। अस्पताल से वह बिना किसी को बताए भाग गया था।