धमतरी में मेला देखने गए युवक की मौत:घर से एक किलोमीटर दूर मिला शव, बॉडी पर चोट के निशान; हत्या की आशंका
छत्तीसगढ़ के धमतरी शुक्रवार रात खिसोरा गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सनत विश्वकर्मा (24साल) के रूप में हुई है। मामला मगरलोड थाना के केकरेली बड़ी चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक सनत शुक्रवार रात गांव में लगे हुए मेले में गया था। शनिवार सुबह उसका शव उसके घर से एक किलोमीटर दूर मिला। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। सूचना पर पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और FSL की टीम पहुंची। पुलिस सनत के कुछ दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस को पूरा मामला हत्या का लग रहा है। इसी आधार पर इन्वेस्टिगेशन आगे बढ़ रही है।