जांजगीर-चांपा के तालाब में मिली लाश:शराब के नशे में घर से निकला था अधेड़; जांच में जुटी पुलिस
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में तालाब के अंदर झाड़ियां के बीच तैरता हुआ अधेड़ व्यक्ति का शव मिला है। जिसकी पहचान तोता राम (48) के रूप में की गई है। रविवार के दिन से लापता था। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार ग्राम बीरगहनी का रहने वाला तोता राम यादव रविवार की रात को शराब पीने के बाद घर से निकल गया। जिसके बाद देर रात तक वापस नहीं आया। परिजनों को लगा कि हर बार की तरह देर से घर आ जाएगा। लेकिन सुबह भी नहीं मिला तो आस-पास खोजबीन की गई। परिजनों को उसका कुछ पता नहीं चला। सोमवार की शाम करीब 5 बजे गांव के कुछ युवकों ने तालाब में तैरती हुई लाश देखी। इसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। तालाब से शव को 7.30 बजे निकाला गया। कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। रात होने से पोस्टमॉर्टम को मंगलवार की सुबह कराया जाएगा। अधेड़ व्यक्ति की मौत तालाब में डूबने से हुई होगी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली कारण पता चला पाएगा।