डीएलएड प्रथम और द्वितीय वर्ष के नतीजे घोषित किए
कवर्धा| छग माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर ने डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष अवसर परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट cgbse.nic.in पर देख सकते हैं। प्रथम वर्ष में कुल 1 हजार 22 विद्यार्थियों (502 बालक व 520 बालिका) ने परीक्षा दी थी, जिसमें सफलता का प्रतिशत 41.09 प्रतिशत रहा। द्वितीय वर्ष परीक्षा में कुल 1 हजार 312 विद्यार्थी (539 बालक व 773 बालिका) शामिल हुए। रिजल्ट 43.82% रहा। परिणाम विवि की वेबसाइट पर अपलोड है।