बेसिक स्कूल के मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता आज से
बेमेतरा| शहर में राज्य स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नगर के बेसिक स्कूल मैदान में 8 से 12 जनवरी तक किया गया है। प्रतियोगिता में 16 टीम शामिल हो रही है। दावलोचन सिंह वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार के रूप में 51000 रुपए एवं द्वितीय पुरस्कार 25000 रुपए, मैन ऑफ द सीरीज 4000 रुपए नकद, बेस्ट फील्डर, कीपर, बैट्समैन, बॉलर को 1500-1500 रुपए दिया जाएगा। प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार 200 रुपए प्रदान किया जाएगा। वहीं बेस्ट दर्शक को अवार्ड 500 रुपए प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता के रायपुर स्ट्राइकर, कोटा, बिलासपुर, गोल्डन बॉयज, नवागढ़ एक-47, दुर्ग एक-47, खैरागढ़ 11, एलिट 11, रायपुर हिंद, नया रायपुर, भिलाई कुमिली, भिलाई यंग स्टार, रिसाली फायर बॉयज, भिलाई बट, भिलाई 3, बालाजी भिलाई, याचना एवं खमरिया शामिल है।