शासकीय वेदराम कॉलेज में संपर्क अभियान चलाया
मालखरौदा | शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा के चयनित पोशाक शालाएं “साहेब कबीर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोता और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमनदुला में पहुंच कर वी एक्का. सहा. प्राध्यापक (संस्कृत), एलआर कोसरिया सहा. प्राध्यापक (अंग्रेजी) और आरआर कुर्रे सहा. प्राध्यापक (भूगोल) ने महाविद्यालय के बारे में संपूर्ण जानकारी देकर महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।