आंबेडकर के सम्मान में आज संविधान मार्च होगा
धमतरी| संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के सम्मान में और देश की संविधान की रक्षा के लिए एनएसयूआई द्वारा 4 जनवरी को पैदल मार्च का आयोजन किया है। जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने भाजपा सरकार द्वारा लगातार भारतीय संविधान को कुचलने का आरोप लगाया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर पर की गई टिप्पणी समाज में कतई बर्दाश्त योग्य नहीं है। इसके विरोध में एनएसयूआई की ओर से संविधान मार्च निकाला जाएगा। इसमें एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडे समेत हजारों एनएसयूआई कार्यकर्ता एवं छात्र शामिल होंगे। यह संविधान मार्च मिशन ग्राउंड से शुरू होकर राजीव भवन में समाप्त होगी।