आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत:बाइक से जा रहा घर, सड़क किनारे लगे ट्रांसफर्मर से टकराया

दुर्ग आईजी ऑफिस में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र तिवारी की 25 दिसंबर क्रिसमस की रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वो देर रात 11.30 से 12 बजे के बीच अपनी बाइक से स्मृति नगर स्थित अपने घर जा रहा था। अचानक वो बाइक सहित सड़क किनारे ट्रांसफार्मर से टकरा गया। सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक उपेंद्र अपनी बाइक CG 07 AW 2208 से बुधवार देर रात अकेले स्मृति नगर चौकी अंतर्गत हरि नगर स्थित अपने घर जा रहा था। वो जैसे हरि नगर से थोड़ा पहले क्रिश 2 होटल के पास पहुंचा, वहां सड़क किनारे लगे ट्रांसफर्मर से तेज रफ्तार में टकरा गया। इसके बाद उपेंद्र नाली में गिरा और उसका सिर फट गया। सूचना मिलते ही सुपेला और स्मृति नगर पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची। तब तक 112 और 108 एंबुलेंस वहां पहुंच गई थी। उन लोगों ने उपेंद्र को बेहोशी की हालत में ही तुरंत चंदूलाल चंद्राकर मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद उसके शव को दुर्ग स्थित मरचुरी में रखवा दिया गया है। दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया उपेंद्र तिवारी साल 2007 बैच का सिपाही था। वह मूलतः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का रहने वाला था। भिलाई में उसकी पत्नी और एक तीन साल की बेटी और एक साल का बेटा रहते थे। उसकी मौत की खबर सुनने के बाद उसके माता पिता उत्तर प्रदेश से भिलाई के निकल गए हैं। हेलमेट लगाए होता तो बच जाती जान आरक्षक जब देर रात बाइक से घर जा रहा था तो उसने हेलमेट नहीं पहना हुआ था। ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद सीधे उसका मत्था और सिर फटा है। यदि वो हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच जाती। शराब पीने का था आदी उपेंद्र शराब पीने का आदी थी। दो साल पहले वो जब वैशाली नगर थाने में पदस्थ था तो उसका एक बार में शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। उस वीडियो में वो किसी से ऑनलाइन सट्टा एप का पैनल चलाने की बात कर रहा था। जब भास्कर ने इस खबर को प्रमुखता से चलाया तो पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इसके बाद दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने आरक्षक उपेंद्र कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। सस्पेंशन से बहाली के बाद उसे सुपेला थाने में पदस्थ किया गया था, वहां से उसकी ड्ययूटी आईजी ऑफिस में लगाई गई थी और वो वहीं पर ड्यूटी कर रहा था। इतनी रात में वो कहां से आ रहा था इसकी जानकारी पुलिस को भी पता नहीं है। इससे संबंधित और भी खबरें पढ़िए
1- ऑनलाइन सट्टे की डील करते आरक्षक का VIDEO:पैनल चलाने और लेनदेन की बात कर रहा उपेंद्र कुमार तिवारी; दुर्ग एसपी ने किया सस्पेंड दुर्ग के वैशाली नगर थाने में पदस्थ आरक्षक उपेंद्र कुमार तिवारी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऑनलाइन सट्टा एप का पैनल चलाने की बात कर रहे हैं। वायरल वीडियो के बाद से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। इधर दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने आरक्षक उपेंद्र कुमार तिवारी को सस्पेंड कर दिया है। ​​​​​​​यहां पढ़िए पूरी खबर
2 – गृहग्राम दुधली में हुआ अंतिम संस्कार:सोमनी के पास खड़े ट्रक से जा टकराई बाइक, स्मृतिनगर चौकी प्रभारी की मौत​​​​​​​ रविवार रात 11.30 बजे राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र के पास खड़े ट्रक के पीछे बाइक टकरा गई। जिससे बाइक में सवार दुर्ग के सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी प्रभारी दुधली (मालीघोरी) निवासी युवराज देशमुख (50) की मौत हो गई। देशमुख रविवार रात ड्यूटी करने के बाद बाइक से राजनांदगांव जा रहे थे। तभी सोमनी के पास यह हादसा हुआ। खड़े ट्रक के पीछे बाइक टकराने से सिर में गंभीर चोट लगी। ​​​​​​​​​​​​​​यहां पढ़िए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed