प्रदेशभर में मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देगी कांग्रेस:जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन, प्रभारी महामंत्री ने सभी अध्यक्षों को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेशभर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि देगी। कांग्रेस ने सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में श्रद्धांजलि सभा आयोजित किए जाने का फैसला लिया है। इसके लिए प्रभारी महामंत्री मलकित सिंह गैदू ने सभी जिला, शहर और ब्लॉक अध्यक्षों को पत्र लिखा है। दरअसल, गुरुवार रात पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन हो गया। वे 92 साल के थे। उनके निधन पर छत्तीसगढ़ में 26 दिसंबर से 1 जनवरी तक 7 दिन राजकीय शोक है। शासकीय भवन और अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे। छत्तीसगढ़ में पीएम और सीएम के कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। प्रधानमंत्री वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए 10 जिलों के लोगों को आवासीय पट्टा देने वाले थे। कांग्रेस के सभी कार्यक्रम रद्द किए गए इसके अलावा कांग्रेस के भी सारे कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। बेलगावी में चल रही CWC की बैठक के बाद वरिष्ठ नेताओं को मनमोहन सिंह के निधन की सूचना मिली। इसके बाद अगले दिन होने वाली रैली समेत सारे इवेंट्स रद्द कर दिए गए हैं। भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव ने दिल्ली पहुंचकर दी श्रद्धांजलि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली स्थित डॉ मनमोहन सिंह के आवास पहुंचे और उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही डॉ मनमोहन सिंह की धर्मपत्नी से भी मिले। इससे पहले भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और लिखा कि महान राष्ट्रकर्मी विदा हुए। देश आपका आभारी रहेगा सर। महान राष्ट्रकर्मी को अंतिम प्रणाम.आपकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकेगी.” वहीं टीएस सिंहदेव भी पूर्व प्रधानमंत्री को उनके निवास में श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। यहां सिंहदेव ने भी उनके परिजनों में मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की।