कांग्रेस बोली – लखमा पर कार्रवाई की वजह निकाय चुनाव:जब चुनाव तब ED का छापा, कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही BJP

छत्तीसगढ़ के पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा, उनके बेटे हरीश कवासी और करीबी सुशील ओझा के घर ED की रेड की वजह कांग्रेस ने निकाय और पंचायत चुनाव को बताया है। कांग्रेस संचार विभाग प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने बयान जारी कर कहा है कि वरिष्ठ आदिवासी नेता कवासी लखमा पर ED की कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी की दुर्भावना को दर्शाती है। जब-जब छत्तीसगढ़ में चुनाव होते हैं, तब कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाया जाता है। प्रदेश में अभी नगरीय निकाय और पंचायत के चुनाव होने वाले हैं। इसलिए ही ED के जरिए विपक्ष के नेताओं का निशाना बनाया जा रहा। शुक्ला ने कहा कि हम लड़ेंगे मुकाबला करेंग। धनेन्द्र साहू ने कहा- छापेमार कार्रवाई करती है लेकिन ब्यौरा नहीं देती ED पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेन्द्र साहू का कहना है कि ये प्रमाणित है कि किसी भी चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस के नेताओं पर दबाव डालने की कोशिश करती है। केवल छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी विरोधी पार्टी के नेताओं पर ED की रेड होती है। साहू का का कहना है कि इससे पहले भी कई छापेमार कार्रवाई हुई है। लेकिन अभी तक किसी भी छापे का ब्यौरा नहीं आया कि किसके घर क्या मिला। तक ये स्पष्ट भी नहीं कर पाई है कि छापे के बाद किस पर अपराध कायम किए गए हैं। किन पर कार्रवाई हुई है। सरकार जाने के साल भर बाद अगर किसी पूर्व मंत्री के यहां ED कार्रवाई करती है। तो ये संदेहास्पद है। ये डराने,धमकाने और कांग्रेस को बदनाम करने की राजनीति हैं। इनपुट के आधार पर ED की कार्रवाई, झीरम में अकेले बचकर निकले थे लखमा छापे को लेकर बीजेपी प्रवक्ता केदार गुप्ता का कहना है कि ED एक केंद्रीय जांच एजेंसी है और इनपुट के आधार पर ही एजेंसी जांच के लिए जाती है। वे पूर्व मंत्री रहे हैं, भ्रष्टाचार के आप भी उन पर हैं। ऐसे में ED को कुछ ना कुछ तो मिला ही होगा। तभी कार्रवाई हुई है। गुप्ता ने कहा कि कवासी लखमा राजनीतिक परिवार से है। लखमा पर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं। झीरम घाटी कांड के समय भी जनता के बीच यह चर्चा का विषय था कि कवासी लखमा अकेले बचकर कैसे निकल गए। उन्हें मोटरसाइकिल कैसे मिल गई। सुकमा और रायपुर में की गई है छापेमारी की कार्रवाई पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और बेटे हरीश कवासी के सुकमा और रायपुर के निवास में ED ने छापेमारी की है। रायपुर के धरमपुरा स्थित कवासी लखमा के बंगले में टीम पहुंची है। यहां दस्तावेज खंगालने के बाद अफसर पूर्व मंत्री की कार को घर से बाहर निकालकर तलाशी ली। बंगले में बड़ी संख्या में CRPF जवान मौजूद हैं। कवासी के करीबी सुशील ओझा के चौबे कॉलोनी स्थित घर में भी ED ने छापा मारा है। सुकमा जिले में हरीश कवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के घर पर भी दबिश दी गई है। बता दें कि शराब घोटाले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर FIR दर्ज है। जिन्हें हर महीने 50 लाख दिए जाने का जिक्र है। वहीं कवासी लखमा के बेटे वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। अधिकारियों की टीम उनके घर पर भी दस्तावेज खंगाल रही है। बड़ी संख्या में CRPF जवान उनके घर के बाहर मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed