श्रीमद् भागवत कथा के दौरान तेज साउंड की शिकायत:धमतरी में लाउडस्पीकर बंद कराने पहुंची पुलिस, तो वार्डवासियों घेरा थाना

छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर के गोकुलपुर वार्ड में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान साउंड की शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई से नाराज वार्डवासियों ने थाने का घेराव किया। वार्डवासियों ने शिकायतकर्ता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की और चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। महिलाओं ने चक्काजाम की चेतावनी भी दी है। गोकुलपुर वार्ड में पिछले 5 दिनों से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन हो रहा है, जिसे वार्डवासी बड़े धूमधाम से सुन रहे हैं। इस बीच, कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने कथा स्थल से आवाज अधिक होने की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साउंड बंद कराने की कोशिश की, जिससे वार्डवासियों में आक्रोश फैल गया। वार्डवासियों का कहना है कि कथा स्थल कॉलोनी से 200 मीटर दूर है, और आसपास के किसी निवासी ने शिकायत नहीं की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों का विरोध करता है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई ने बताया कि वार्डवासियों का आवेदन प्राप्त हुआ है और मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वार्डवासियों ने कहा कि यदि शिकायतकर्ता माफी नहीं मांगता, तो उसके घर के बाहर धरना दिया जाएगा, और इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed