आंगनबाड़ी बंद पाए जाने पर होगी कार्यकर्ता व सहायिकाओं पर कड़ी कार्रवाई: कलेक्टर
भास्कर न्यूज | नारायणपुर कलेक्टर ने महिला व बाल विकास अधिकारी रविकांत ध्रुवे को आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाए जाने पर कार्यकर्ता, सहायिकाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिन आंगनबाड़ी केंद्रों में अब तक बिजली कनेक्शन नहीं हैं, उसे शीघ्र दुरूस्त कराने कहा। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने आंगनबाड़ी केंद्र बिंजली, पालकी और तेलसी का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। वे पहले आंगनबाड़ी पालकी केंद्र 2 पहुंची। आंगनबाड़ी केंद्र में 9 बच्चे दर्ज हैं, जिसमें से 7 बच्चे उपस्थित थे। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्रों की साफ-सफाई का अवलोकन करते हुए बच्चों का परिचय लिया, बच्चों ने उत्साह के साथ अपना परिचय दिया। आंगनबाड़ी सहायिका से नाश्ता और पौष्टिक भोजन संबंधी जानकारी लेते हुए बच्चों का औपचारिक ज्ञान संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर ने 6 माह से 3 वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती माताओं की जानकारी ली। आंगनबाड़ी में दिए जाने वाले रेडी-टू-ईट फूड का भी अवलोकन करते हुए साफ-सफाई के साथ नाश्ता समय पर खिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र के साफ-सफाई के साथ शौचालय का उपयोग करने के लिए बच्चों को प्रेरित करने के लिए सहायिका को निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर ममगाईं ने पालकी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक-1 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिशुवती माता सगनी दुग्गा अपने बच्चे का वजन कराने के लिए आंगनबाड़ी पहुंची थी, कलेक्टर ने सगनी से अस्पताल में डिलीवरी के दौरान व्यवस्था और डिलीवरी पश्चात प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना की राशि दिए जाने संबंधी जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र में 8 बच्चे दर्ज हैं, जिसमें से 6 बच्चे उपस्थित पाए गए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से गर्भवती माताओं के पंजीयन की जानकारी लेते हुए टीकाकरण और स्वास्थ्य जांच कराने की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र के भंडार कक्ष में रखे गए रेडी-टू-ईट फूड के पैकेटों सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में पौष्टिक भोजन और नाश्ता समय पर साफ-सफाई के साथ खिलाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र में लगाए गए टेलीविजन से बच्चों को औपचारिक शिक्षा संबंधी ज्ञानवर्धक कहानियां, चित्र के माध्यम से दिखाकर सिखाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 बिंजली का निरीक्षण करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों को सिखाए जाने वाले औपचारिक शिक्षा संबंधी जानकारी ली। इस आंगनबाड़ी केंद्र में 14 बच्चे दर्ज हैं, सभी बच्चे उपस्थित थे। कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र तेलसी का निरीक्षण करते हुए बच्चों दिए जाने वाले नास्ता, पौष्टिक भोजन और रेडी-टू-ईट फूड से बनाए जाने वाले व्यंजनों की जानकारी ली।