कोंडागांव में CM विष्णुदेव साय का रोड शो:288 करोड़ के कामों का लोकार्पण-भूमिपूजन करेंगे, सीएम बनने के बाद पहला दौरा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को कोंडागांव जिले के दौरे पर है। सरकार बनने के बाद सीएम साय जिले में पहली बार आ रहे है। यहां वे कुल 288 करोड़ 18 लाख 37 हजार 700 रुपए की लागत के 168 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इन कार्यों में 208 करोड़ से अधिक के 130 कार्यों का लोकार्पण और लगभग 80 करोड़ के 38 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। मुख्यमंत्री 188 हितग्राहियों को 58.84 लाख रुपए की सामग्री का वितरण भी करेंगे। सीएम यहां पुराना कॉलेज हेलीपेड से विकास नगर स्टेडियम तक रोड शो भी करेंगे। 212 गांवों में विकास कार्यों का लोकार्पण मुख्य लोकार्पण कार्यों में जल जीवन मिशन के तहत 212 गांवों में 35.18 करोड़ के सोलर ड्यूल पंप, केशकाल घाट में 9.25 करोड़ का राष्ट्रीय राजमार्ग उन्नयन, बड़ेराजपुर में 11.15 करोड़ की सड़क और पुल-पुलिया निर्माण शामिल हैं। भूमिपूजन कार्यों में भंवरडीह नदी पर 12.51 करोड़ का स्टॉपडैम, उरिदगांव जलाशय का नहर सुधार कार्य और कोपाबेड़ा जलाशय का सौंदर्यीकरण प्रमुख हैं। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन, वन मंत्री केदार कश्यप, बस्तर सांसद महेश कश्यप, कांकेर सांसद भोजराज नाग, बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष और कोंडागांव विधायक लता उसेंडी तथा केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed