पोषण ट्रैकर एप में दर्ज होंगे बच्चों के आधार नंबर
कवर्धा| निगरानी सॉफ्टवेयर पोषण ट्रैकर एक आंगनबाड़ी केंद्रों में दर्ज सभी हितग्राहियों के आधार नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। एप के माध्यम से गर्भवती व शिशुवती माताओं के आधार दर्ज किए जा चुके हैं। जिन बच्चों के आधार कार्ड बन चुके हैं, उनका सेल्फ आधार दर्ज करने का काम शुरू कर दिया गया है। जिन बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड तैयार नहीं हैं, उनके लिए विशेष कैंप लगेगा।