विद्यालय में एयरो मॉडलिंग तकनीक सीख रहे हैं बच्चे
भास्कर न्यूज | गीदम जिले के बारसूर स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों को एयरो मॉडलिंग के तहत रिमोट से उड़ाए जाने वाले मॉडल एरोप्लेन बनाना व उड़ाना सिखाया जा रहा है। इससे बच्चों को हवाई जहाज के उड़ने के सिद्धांत की बारीकियां थ्योरी के रूप में तो पता चल ही रही हैं, साथ ही फ्लाइट में विज्ञान के बरनौली सिद्धांत, न्यूटन की गति के नियमों के काम करने के बारे में व्यवहारिक ज्ञान भी मिल रहा है। उन्हें फिक्स्ड विंग प्लेन के हिस्सों जैसे रडार, टेल फिन, विंग, थ्रस्ट, बॉडी, मेन बॉडी, प्रोपेलर, ब्रशलेस मोटर, लैंडिंग, टेकऑफ जैसी तकनीकी बातें जानने का मौका मिला है। इसके अलावा प्लेन को आगे, लेफ्ट-राइट और ऊपर-नीचे मूव करने में इनके कार्य के बारे में भी बताया जा रहा है। संस्था के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार यादव ने बताया कि केंद्र सरकार की पीएम श्री स्कूल योजना के तहत एमएलएन आईटी प्रयागराज से यह ट्रेनिंग देने एक्सपर्ट पहुंचे हैं। प्रयोग से ज्ञान अर्जन संबंधी 21वीं सदी की नई शिक्षा नीति के तहत यह ट्रेनिंग काफी कारगर होगी। उड़ान में बढ़ी रूचि: एयरो मॉडलिंग सीख रही छात्राओं ने बताया कि पहले एरोप्लेन को नजदीक से जानना और इसके मॉडल को उड़ाना काफी रोमांचक लगा। प्रशिक्षण दे रहे इंस्ट्रक्टर डॉ बृजेश राय ने बताया कि इसकी ट्रेनिंग देने से पहले बच्चों की अभिरुचि की जांच की जाती है। चयनित बच्चों को उड़ान के क्षेत्र में करियर की संभावनाएं, एयरो डायनामिक्स, पायलट ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी जाती है।