मुख्यमंत्री कन्या विवाह: 40 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ
भास्कर न्यूज | बीजापुर गंगालूर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 40 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लाभार्थी बने। एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह में जिपं सदस्य बी पुष्पा राव, एसडीएम जागेश्वर कौशल सहित जनप्रतिनिधि व अधिकारियों ने नवदंपतियों को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी। इस योजना से नियद नेल्लानार योजनांतर्गत शामिल गांव पदेड़ा व पालनार के तीन जोड़ों ने भी जीवन साथी के साथ फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से भारी भरकम खर्च वाले विवाह आयोजन से गरीब माता-पिता को निजात मिली है। इस योजना से प्रत्येक जोड़े को 50 हजार रुपए िदए जाते हैं। 35 हजार रुपए खाते में और 15 हजार में से 7 हजार वर-वधु के लिए कपड़े व शृंगार सामग्री तथा 8 हजार प्रति जोड़ा विवाह आयोजन में खर्च किए जाते हैं।