छत्तीसगढ़: कार में शिक्षक की मिली लाश, कांवर यात्रा पर निकला था मृतक
कोरिया। कांवर यात्रा पर गये एक शिक्षक की मौत हो गयी। शिक्षक का नाम रविंद्रनाथ तिवारी है, जो कोरिया में ही विज्ञान सहायक (सहायक शिक्षक) के तौर पर पदस्थ थे। जानकारी के मुताबिक सावन के मौके पर शिक्षक रविंद्रनाथ तिवारी कोरिया के छुरी पहाड़ पर शिवधाम में कांवर यात्रा पर गये थे। सावन के महीने में वो हमेशा इस तरह से पूजा के लिए जाया करते थे। इसी कड़ी में वो गये हुए थे। कांवर यात्रा से लौटने के दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गयी। सीने में तेज दर्द के बाद वो बैंकुठपुर-पटना रूट के पास खारा गांव के पास अपनी गाड़ी को सड़क के किनारे खड़ा किया और फिर उनकी कार में ही मौत हो गयी।