रायगढ़ में नए साल पर चालानी कार्रवाई:72 वाहन चालकों का कटा चालान, तेज रफ्तार और शराब के नशे में धुत्त होने पर एक्शन
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नए साल को लेकर पुलिस 30 दिसबंर से अलर्ट मोड पर है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है, जो तेज रफ्तार और नशे में धुत्त होकर वाहन चला रहे थे। 31 दिसबंर की शाम तक 72 वाहन चालकों पर 31 हजार 500 रुपए का चलान काटा गया है। नए साल पर बाइक और चार पहिया ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं। जिससे हादसे होते हैं। इसके चलते मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस टीम जगह-जगह तैनात रही। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के साथ-साथ तेज रफ्तार वाहन चालकों को रोका गया। इसमें कई चालक शराब के नशे में धुत्त मिले। जगह जगह पुलिस के जवान तैनात शहर के थाना में 3-3 पेट्रोलिंग पार्टी तैयार की गई थी, जो लगातार शहर में पेट्रोलिंग कर रहे थे। इसके अलावा रात में मुख्य चौक चौराहों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो। नए साल को लेकर शहर में रात तक चहल पहल देखा गया। होटलों पर भी रखी जा रही नजर नए साल में हुडदंग और ज्यादा शोर-शराबा के कारण कई बार माहौल बिगड़ जाता है। इसे लेकर पुलिस शहर के होटलों पर भी नजर रख रही थी। जिससे असामाजिक तत्वों की वजह से कोई शांति भंग न हो। रात में पेट्रोलिंग पार्टी लगातार गश्त कर रही थी। 2 दिनों से चल रही कार्रवाई इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम ने बताया कि, जिले के सभी थाना क्षेत्रों में यह कार्रवाई जारी है। तेज रफ्तार और शराब के नशे में वाहन चलाने वालों पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है। नए साल को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तैयारी में थी। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।