शहर में हो रही चैन स्नैचिंग का खुलासा:दो महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार
दुर्ग पुलिस ने शहर में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख 80 हजार रुपए कीमत के जेवरात जब्त किए हैं। मामले में एक आरोपी अभी भी फरार है। दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि पिछले कुछ दिन पहले थाना खुर्सीपार, वैशाली नगर और सुपेला क्षेत्र में लगातार चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई थीं। इन घटना को गंभीरता से लेते उन्होंने इसमें एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे। एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक तापेश नेताम, राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, अबर सिंह थाना प्रभारी खुर्सीपार और अमित अडानी थाना प्रभारी वैशाली नगर के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने खुर्सीपार थाना क्षेत्र में 19 नवंबर की हुई घटना के साथ साथ सुपेला और वैशाली नगर थाने में बीते 8 दिसंबर को हुई वारदात के सीसीटीवी फुटेज चेक करना शुरू किया। पुलिस मामले की जांच कर रही थी कि तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली की डिम्पल नाम की महिला सोने की चेन बेचने के लिए ग्राहक खोज रही है। वो चेन चोरी की है। पुलिस की टीम ने डिंपल को पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि निर्मल सिंह उर्फ करिया उर्फ रॉकी निवासी हाउसिंग बोर्ड हाल निवासी जबलपुर मध्यप्रदेश ने उसे ये चेन दी है। इसके बाद पुलिस ने निर्मल सिंह उर्फ रॉकी पिता मंजीत सिंह की पतासाजी की तो पता चला कि वो जबलपुर में छिपा हुआ है। पुलिस ने एक टीम को भेजकर उसे वहां से गिरफ्तार किया। निर्मल भिलाई लाया गया और जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने दीप सिंह उर्फ दीपक के साथ बाइक में 19 नवंबर को खुर्सीपार क्षेत्र में एक झाडू लगाती महिला का मंगल सूत्र छीनना स्वीकार किया। उसने बताया कि उनसे छिनैती के बाद चेन को डिम्पल के पास रखवाया था। उसने यह भी स्वीकार किया कि बीते 8 दिसंबर को उसने दीप सिंह के साथ मिलकर वैशाली नगर दीगंबर जैन मंदिर के पास पैदल चल रही महिला और कोहका में एक फूल तोड रही महिला के गले से मंगलसूत्र छीना था। उसे भी उसने डिम्पल के पास और बाइक को अहिवारा में मनीषा के घर में रखवा दिया था। पुलिस ने निर्मल सिंह की निशानदेही पर डिंपल और मनीषा के पास से बाइक और छिनैती की चेन व मंगलसूत्र को जब्त किया है। अभी मामले का आरोपी दीप सिंह फरार है। वो पंजाब में कहीं छिपा है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी।