खैरझिटी में बनेगी सीसी रोड
महासमुंद| ग्राम खैरझिटी में मंगलवार को बाबा गुरु घासीदास की जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा गुरु घासीदास को याद करते हुए कहा कि उनके दिखाए मार्ग पर चलकर हम मानवता की परिभाषा को समझ सकते हैं। उनके दिए गए ज्ञान का महत्व सिर्फ प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में है। मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले बाबा गुरु घासीदास जी हमेशा अमर रहेंगे। उनके दिखाए सत्य मार्ग पर चलकर बड़ी से बड़ी कठिनाई दूर हो जाती है। इस दौरान विधायक सिन्हा ने सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। विधि विधान से पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया। विधायक सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार में शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी विकास की गति तेज हुई है। हमारा उद्देश्य प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है।