धान खरीदी केन्द्र में समिति प्रभारी से मारपीट, केस दर्ज

महासमुंद/बसना| बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत धान उपार्जन केन्द्र भस्करापाली में समिति प्रभारी के साथ धान कैसे खरीदेगा कहकर गाली गलौज कर मारपीट करने की खबर सामने आई है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बसना पुलिस ने बताया कि ग्राम खैरझुडी निवासी मनमोहन भानू पिता जनकराम भानू वर्तमान में धान उपार्जन केन्द्र भस्करापाली में समिति प्रभारी के पद पर पदस्थ है। 1 जनवरी को रात 9:30 ग्राम भस्करापाली के निवासी टेकराम पटेल पिता विद्याधर पटेल निवासी ने धान उपार्जन केन्द्र परिसर के अंदर आकर समिति प्रभारी मनमोहन को धान कैसे खरीदेगा, धान जीरो शॉर्टेज नहीं करने दुंगा कहकर अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट किया और जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट के दौरान मनमोहन के नाक में चोंट लगी। घटना के समय मौके पर धनाराम जाटवर, नामेश्वर यादव, संजय सिदार, अजय साहू, मनोज पटेल, अशोक जगत देखे सुने व बीच बचाव के लिए आगे आए। मनमोहन ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि टेकराम पटेल ने धान खरीदी के कार्य में बार-बार व्यवधान लाने की कोशिश करता है। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी टेकराम पटेल के खिलाफ अपराध कायम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed