20 टन कोयला चुराया, दो हाइवा चालकों पर जुर्म दर्ज
भास्कर न्यूज| जांजगीर कुसमुंडा से कोयला लेकर महावीर कोलवाशरी पहुंचे दो हाइवा के ड्राइवरों ने पहले कांटा घर के कर्मचारी के सांठगांठ की और कोयले की चोरी कर वाशरी में अनलोडिंग करने पहुंचे, मगर अनलोडिंग के पहले ही मामले का खुलासा हो गया। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार 28 दिसम्बर को कुसमुंडा कोयला खदान से हाइवा नंबर सीजी 12 बीएन 9717 और सीजी 12 बीएन 9715 के ड्राइवर जावेद खान और सिट्टू कोयला लेकर महावीर कोलवासरी पहुंचे। सुबह साढ़े 3 बजे हाइवा गेट के पास पहुंचा तो नाइट शिफ्ट में कार्यरत कांटे में ड्यूटी पर तैनात गार्ड और सुपरवाइजर को गाड़ियों में कम कोयला होने का भी शक हुआ। कुछ देर के बाद गाड़ी कांटे पर पहुंचा, मगर यहां कांटे पर तैनात ठेका कर्मचारी ईश्वरी प्रसाद पटेल ने कांटा पर्ची पर सही वजन दिखाकर उन गाड़ियों को अनलोडिंग के लिए कोल यार्ड भेज दिया। इधर अनलोडिंग यार्ड में काम कर रहे सुपरवाइजर दिलेश्वर पटेल ने दोनों गाड़ियों में कम कोयला लोड होने का शक हुआ तो उसने फिर से दोनों गाड़ियों में वजन के लिए कांटा घर भेजा। दोबारा तौल होने पर सीजी 12 बीएन 9717 में 7.05 टन और सीजी 12 बीएन 9715 में 12.7 टन कोयला कम लोड मिला, इधर ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने इसकी सूचना वाशरी के अधिकारी और पुलिस को दी। बहरहाल पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामले में दोनों ट्रक ड्राइवरों और कांटा घर में काम करने वाले कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना में लिया है।