महिला सरपंच से बदसलूकी तितुरगहन के पंच पर जुर्म दर्ज

बालोद| ग्राम तितुरगहन में ग्राम पंचायत गंगोरीपार की महिला सरपंच से अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार सरपंच आशा देवदास ने जानकारी दी है कि गंगोरीपार पंचायत का एक पंच कई बार कार्य प्रणाली को लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर चुका है। पैसों की मांग भी करता है। पैसों के गबन का मनगढंत आरोप लगाकर कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत करने की धमकी देता है। रविवार को तितुरगहन बजरंग तालाब के पास आकर अभद्र व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दी। विवाद करने पर समझाइश दे चुके हैं। सरपंच की रिपोर्ट पर सनौद थाने में एक पंच के खिलाफ धारा 296, 351 (2) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *