बाइक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई
भास्कर न्यूज | बालोद गुंडरदेही मुख्य मार्ग पर बाइक की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रहा कि घटना के दौरान कार में कोई सवार नहीं था। इस मामले में गुंडरदेही थाने में बाइक चालक के खिलाफ धारा 281 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ग्राम मुंदेरा निवासी अशोक कुमार मंडावी ने बताया कि गुरुवार को चावडा ग्लास दुकान से धमतरी चौक गुंडरदेही के पास दुकान में जाने के लिए कार को मोड़ कर खड़ा किया था। शाम 6 बजे गुंडरदेही से दुर्ग की ओर जा रही बाइक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कार की हेडलाइट, बंफर, एंडीकेटर क्षतिग्रस्त हो गया है। गुंडरदेही थाने में बाइक चालक के खिलाफ धारा 281 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।