मोबाइल खरीदने आया था, चोरी कर भागा, VIDEO:दंतेवाड़ा में दुकानदार से बोला- कोई अच्छा स्मार्ट फोन दिखाना, फिर 2 फोन किए पार
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा जिले के गीदम में स्थित एक मोबाइल दुकान से युवक ने 2 स्मार्ट फोन चुरा लिए। बताया जा रहा है कि, चोर ग्राहक बनकर मोबाइल खरीदने आया था। उसने मोबाइल दिखाने कहा। जब उसने फोन दिखाया और पलटा तो मौके का फायदा उठाकर वह दोनों मोबाइल लेकर भाग निकला। मामला गीदम थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, गीदम के ओसवाल भवन जाने वाले मार्ग पर मोबाइल की दुकान स्थित है। वहीं, बुधवार को एक युवक दुकान पहुंचा था। उसने दुकानदार राहुल से कहा कि, उसे कोई सा अच्छा स्मार्ट फोन चाहिए। फोन दिखाइए। वहीं राहुल ने रैक पर रखे पहले दो फोन को काउंटर पर रख दिखाया। युवक पहले फोन की तरफ देखा फिर बाहर की तरफ देखता रहा। वहीं राहुल कुछ और फोन निकाल रहा था। इसी बीच युवक मौके का फायदा उठाते हुए फोन को लेकर रफूचक्कर हो गया। जिसके बाद जब दुकानदार राहुल पलटकर देखा तो उसे युवक नजर नहीं आया। उसने काउंटर पर देखा तो फोन भी नहीं था। जिसके बाद उसने बाहर सड़क पर भी उसे ढूंढा। वहीं यह पूरी वारदात उसकी दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस से की शिकायत वारदात के बाद दुकानदार ने चोरी की शिकायत भी गीदम पुलिस थाने में की। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं युवक के चोरी करते हुए का CCTV फुटेज भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।