CA अमित चिमनानी को एक्सीलेंस अवार्ड:रायपुर में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान के लिए 5 हस्तियां सम्मानित

रायपुर में रविवार को रोटरी क्लब में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वोकेशनल एक्सीलेंस अवार्ड दिए गए। रायपुर सीए ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष, महालेखाकार छत्तीसगढ़ के पूर्व सलाहकार भाजपा नेता सीए अमित चिमनानी को वित्तीय और सामाजिक क्षेत्र में योगदान के लिए एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर युसूफ मेनन को स्वास्थ्य के क्षेत्र में, गिरीश पंकज को साहित्य, प्रियंका कौशल को पत्रकारिता और बबीता अग्रवाल को समाज सेवा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया। अमित चिमनानी ने कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा से करने पर रोटरी क्लब को बधाई दी और कहा कि आज भारत अगर विश्व की तीसरी बड़ी महाआर्थिक शक्ति बनने की तरफ अग्रसर है, अगर भारत विकसित भारत बनने का सपना देख रहा है, तो इसमें आप सभी सामाजिक संस्थाओं के बुद्धिजीवियों का एक बहुत बड़ा योगदान है। साल भर चलने वाले आप लोगों के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विभिन्न विचार समाज तक आते हैं और उसके बाद फिर वह सरकारों तक पहुंच के योजनाओं का रूप लेकर देश के विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। देश के विकास का जितना श्रेय सरकारों का, अधिकारियों का है उतना ही आप जैसे बुद्धिजीवियों का भी है। कार्यक्रम में इस दौरान रोटरी क्लब वेस्ट के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सचिव गोपीचंद मथानी ,वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनील अग्रवाल सहित और प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed