पत्नी से अवैध संबंध के शक में भाई को पीटा:रायपुर में दोस्तों के साथ लाठी-डंडे लेकर घर में घुसा, बेहोश होते तक की पिटाई
रायपुर में पत्नी के साथ अवैध-संबंध के शक में बड़े भाई ने छोटे भाई को पीट दिया। इस दौरान उसने अपने दोस्तों को भी बुला लिया। सभी ने लाठी डंडों से युवक पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है। रुपेश्वर मानिकपुरी ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि बरबांदा गांव का रहने वाला है। रोजी मजदूरी का काम करता है। उसका बड़ा भाई महेश्वर मानिकपुरी अपने परिवार के साथ अलग रहता है। पत्नी से अवैध संबंध का शक 15 दिसंबर को रुपेश्वर घर पर अकेला था। इस दौरान महेश्वर अपने दो दोस्तों प्रीतेश मानिकपुरी और जितेंद्र बंजारी के साथ घर आया। महेश्वरी ने उस पर भाभी के साथ अवैध संबंध का बेबुनियाद आरोप लगाया। बेहोश होने तक मारा फिर आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए घर में रखे डंडे और लाठी से रुपेश्वर को पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट पर रुपेश के सिर, कमर नाक और आंख के पास चोट आई और वह बेहोश हो गया। करीब 15 दिन अस्पताल में रहने के बाद उसने पुलिस थाने में आकर शिकायत दी। इस मामले में विधानसभा पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।