कोंडागांव में मनाया गया वीर बाल दिवस:गुण्डाधुर महाविद्यालय में छात्रों ने जोरावर सिंह और फतेह सिंह को किया याद
कोंडागांव के शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वीर बाल दिवस मनाया गया। इस मौके पर सिख धर्म के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के चार पुत्रों यानी साहिबजादों को याद किया गया। इस दिन 1705 में गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्र जोरावर सिंह और फतेह सिंह शहीद हुए थे। इनकी स्मृति में वीर बाल दिवस 26 दिसंबर को मनाया जाता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शशिभूषण कन्नौजे ने बताया कि अपने धर्म और देश के साथ खड़े गुरु गोविंद सिंह के बेटों को वजीर खान ने जिंदा दीवारों में चिनवा दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद 26 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) मनाया जाने लगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के, सहायक प्राध्यापक अर्जुन नेताम, शोभाराम यादव, लोचन वर्मा, हनी चोपड़ा, अम्बर बैरागी, भावना मनहरे, महाविद्यालय स्टॉप विनोद कश्यप, मनीष , अनीता उसेंडी, वरिष्ठ छात्र मुकेश पोयाम, तिलक दास, अजीत सिन्हा, देवेंद्र सेठिया, जिगेश , द्रोणा सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।