100वीं जयंती पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल को भाजपा कार्यकर्ताओं ने याद किया
भास्कर न्यूज | बैकुंठपुर देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेई की 100वीं जयंती के अवसर पर कोरिया जिला मुख्यालय में 30.30 लाख की लागत के बनने वाले अटल परिसर का भूमि पूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक भईया लाल राजवाड़े ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नविता शिवहरे ने। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की यादों को जीवंत रखने के लिए अटल परिसर का निर्माण किया जाएगा। जो कोरिया के विकास में नए अध्याय के रूप में जाना जाएगा। नपाध्यक्ष ने कहा कि विधायक एवं परिषद की सहमति से राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क किनारे अटल परिसर का निर्माण होगा, जिससे शहर का विकास और सुंदरता बढ़ेगी। नपा के सीएमओ संजय दुबे ने योजना की जानकारी देते हुए बताया किए अटल परिसर में 10 फीट ऊंची पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी की मूर्ति स्थापित की होगी। 17.50 लाख की लागत अटल बिहारी बाजपेई की मूर्ति स्थापित की जाएगी। जिसका वजन लगभग 7 क्विटंल होगा। इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में परिसर में मार्केटिंग काम्पलेक्स बनाने की योजना की भी बात कही।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, नपा के अधिकारी एवं कर्मचारी समेत पार्षद उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष केबी.जायसवाल, ओमकार पांडेय समेत राकेश शिवहरे उपस्थित रहे।