नगर पंचायत पटना के चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न
पटना | नगर पंचायत पटना के चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न हुई, अध्यक्ष सहित सभी 15 वार्डों में पार्षदों को चुनाव में जीत दिलाने रणनीति बनाने सभी से सलाह ली गई व सभी को आवश्यक सुझाव दिया गया। नगर पंचायत पटना में पहली बार होने वाले नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां वार्ड आरक्षण होने के बाद तेज हो गई है हालांकि अभी तक अध्यक्ष पद के लिए आरक्षण नहीं हुआ है फिर भी चुनावी सरगर्मियां तेज होते जा रही है। गुरुवार को पटना थाना के समीप स्थित शर्मा कॉम्प्लेक्स परिसर में नगर पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में भाजपा के पदाधिकारी, सदस्य व कार्यकर्ताओं के साथ साथ काफी संख्या में नगरवासी महिला, पुरुष भी शामिल हुए। उपस्थित जनों को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जवाहर लाल गुप्ता, पूर्व उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा, लक्ष्मण राजवाड़े, शैलेष शिवहरे, सेवानिवृत शिक्षक राजेन्द्र सोनी, राजेश सोनी ने संबोधित कर सभी से अध्यक्ष व पार्षद का चुनाव जिताने की अपील करते हुए सभी 15 वार्डों में चुनाव लड़ने व जितने के लिए सभी से विस्तार पूर्वक चर्चा की।