बाइक सवार ग्रामीण पुल से गिरा, मौके पर हुई मौत
लोहंडीगुड़ा | थाना क्षेत्र के ग्राम पारापुर के बड़े बहार नाला से नीचे मोटरसाइकिल से गिरने से ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक ग्राम कस्तूरपाल निवासी जुगधर करटामी शुक्रवार को लोहंडीगुड़ा साप्ताहिक बाजार आया था। बाजार से वापस लैटते समय दोपहर 3 बजे के करीब ग्राम पारापुर पटेलपारा के आगे बड़े बाहर नाला पुल के पास बाइक अनियंत्रित होने से नीचे नाले में गिर गया। घटना में उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिसके चलते जुगधर की मौके पर ही मौत हो गई। लोहंडीगुड़ा पुलिस जांच कर रही है।