हितग्राहियों को नहीं मिला लोन, पोर्टल पर आवेदन की देख सकेंगे जानकारी
भास्कर न्यूज | कवर्धा पारंपरिक कारीगरों को हुनरमंद बनाने केंद्र शासन ने सितंबर 2023 में पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू की है। अक्टूबर 2023 से इस योजना के पंजीयन प्रक्रिया शुरू की गई। कबीरधाम जिले में अब तक 34 हजार 318 लोगों ने आवेदन किया है। इनमें से 473 लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। लेकिन, हैरानी की बात है कि इनमें से एक को भी न लोन मिला सका है और न ही टूल किट। ऐसे में यह योजना जिले में फ्लॉप होता दिखाई दे रहा। वहीं इस योजना को लेकर सरकार ने कुछ बदलाव किया है। दरअसल, योजना को लेकर राज्य स्तर पर 18 दिसंबर को अफसरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया था। उक्त प्रशिक्षण में जानकारी दी गई कि ऐसे हितग्राही जो पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं वे अपनी अद्यतन व निजी जानकारी देख सकते है। साथ ही नाम, पता, बैंक संबंधी में परिवर्तन, सुधार पोर्टल पर के माध्यम से कर सकते है। ऐसे में अब हितग्राहियों को बार-बार दफ्तर का चक्कर काटना नहीं पड़ेगा। जिला व्यापार उद्योग विभाग के महाप्रबंधक डीएल पुसाम ने बताया कि इस योजना के तहत अब तक 34 हजार 318 आवेदन मिले है। इनमें स्टेज-2 के लिए 12 हजार 173 आवेदन को राज्य स्तर पर फॉरवर्ड किया गया। इसके बाद स्टेज-3 के लिए 4047 आवेदन रिकमेंड हुए है। 473 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि अभी भी प्रशिक्षण के लिए पोर्टल पर हितग्राहियों को सूची दिखाई नहीं दे रहीं है। इस कारण प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा। जिले के प्रशिक्षण संस्थानों ने बाकायदा पत्र लिखकर हमें जानकारी भी दी है। इस समस्या को लेकर हमने तीन बार राज्य स्तर पर पत्र भी लिखा है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी भी हितग्राही को लोन व टूल किट प्राप्त होने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। बता दे कि कबीरधाम जिले के इस योजना अंतर्गत 25 हजार 740 लोगों को लक्ष्य मिला है। इस पर फिलहाल काम जारी है।