शराब के पैसे नहीं देने पर बेल्ट व लात मुक्के से पीटा
भास्कर न्यूज| जांजगीर शराब के रुपए नहीं देने पर युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर ढाबा संचालक की बेल्ट, लात-मुक्कों से मारपीट की और वहां से भाग निकले। इधर, वारदात के बाद पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला बम्हनीडीह थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार बम्हनीडीह के पटेल मोहल्ले का रहने वाला युवक अश्वनी जायसवाल मुख्य मार्ग में तरूण ढाबा का संचालक है। 26 दिसम्बर की रात लगभग साढ़े 10 बजे ढाबा बंद कर वह खाना खा रहा था। इसी बीच गांव का युवक शुभम दीवान अपने दोस्त प्रीतम महंत, कौशल ठाकुर, किरी जायसवाल, छोटू केवट के साथ ढाबा पहुंचा और शटर को पिटकर खुलवाने लगा। अश्वनी ढाबा का शटर खोलकर बाहर निकला तो शुभम और उसके दोस्त उससे शराब के लिए रुपए की मांग करने लगे। अश्वनी के मना करने पर सभी युवकों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। वारदात के बाद अश्वनी थाना पहुंचा और इसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी शुभम दीवान (28 साल), प्रीतम महंत (24 साल), कौशल प्रसाद (26 साल), दिनेश डडसेना उर्फ किरी (26 साल), अशोक निषाद उर्फ छोटू (26 साल) के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।