बलरामपुर में भालू ने ग्रामीण पर किया हमला:बकरी चराने जंगल गया था, साथी चरवाहों ने बचाई जान; दहशत में लोग
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बकरी चराने जंगल गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल ग्रामीण को तुरंत वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला रघुनाथनगर वन परिक्षेत्र के गैना गांव का है। जानकारी के मुताबिक कृष्णजीत सिंह (55) बकरी चराने जंगल गया था। इस दौरान भालू ने अचानक हमला कर दिया। हालांकि, वृद्ध के साथ जंगल में गए अन्य चरवाहों ने बहादुरी का परिचय देते हुए भालू को खदेड़ा और बुजुर्ग की जान बचाई। भालू के आतंक से ग्रामीणों में दहशत इस घटना ने क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच दहशत फैला दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं, जिससे वे जंगल में जाने से डरने लगे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से ठोस कदम उठाने की मांग की है। वन विभाग ने दी सहायता राशि वन विभाग ने घायल ग्रामीण के इलाज के लिए आर्थिक सहायता राशि भी प्रदान की है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगलों में अकेले न जाएं।